भोपाल, 31 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग में अंतर्गत सरकारी शिक्षकों के लिए नए साल से पहले एक बड़ी और सुखद खबर है। मध्य प्रदेश सिविल सेवा (अवकाश) नियम, 2025, 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे। इन नियमों में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव शिक्षकों की छुट्टियों के मैनेजमेंट को लेकर किया गया है, जिससे अब उन्हें भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह अपनी छुट्टियां बचाने और उनके बदले पैसा पाने का मौका मिलेगा।
एमपी के शिक्षकों के लिए क्या बदलेगा? आसान भाषा में समझिए
अभी तक का सिस्टम यह था कि शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियां (Vacation) मिलने के कारण अर्जित अवकाश यानी Earned Leave (EL) का लाभ नहीं मिलता था। लेकिन अब सरकार ने नियमों में बड़ा फेरबदल किया है।
1. अब हर साल मिलेगी 10 दिन की EL
नये नियमों के तहत अब प्रत्येक शिक्षक को हर साल 10 दिन की 'अर्जित अवकाश' (EL) मिलेगी। यह छुट्टियां आपके खाते में साल में दो बार अपडेट होंगी। 5 दिन 1 जनवरी को और 5 दिन 1 जुलाई को।
2. रिटायरमेंट पर मिलेगा लाखों का फायदा
सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने पूरे करियर में कुल 300 दिनों तक की EL जमा कर सकते हैं। जब आप रिटायर होंगे, तो इन 300 छुट्टियों के बदले आपको नकद भुगतान (Leave Encashment) मिलेगा, जो एक बड़ी आर्थिक मदद साबित होगा।
3. गर्मी की छुट्टियों में हुआ बदलाव
इस 10 दिन की अतिरिक्त EL का लाभ देने के लिए सरकार ने शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को थोड़ा कम किया है। अब गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 31 मई तक (लगभग 31 दिन) ही रहेंगी। इसी कटौती के बदले सरकार ने शिक्षकों को EL का तोहफा दिया है।
आकस्मिक अवकाश (CL) और अन्य विशेष लाभ
शिक्षकों को मिलने वाली 13 दिन की आकस्मिक छुट्टी (CL) पहले की तरह बरकरार रहेगी, लेकिन इसमें एक नई सुविधा जोड़ी गई है। अब अगर आपकी CL बच जाती है और आप अचानक बीमार पड़ जाते हैं, तो आप अपनी बची हुई CL को मेडिकल लीव के साथ क्लब करके उपयोग कर पाएंगे।
महिला शिक्षकों के लिए राहत: महिला कर्मचारियों को मिलने वाली साल भर की कुल 20 आकस्मिक छुट्टियां (13 सामान्य + 7 अतिरिक्त) जारी रहेंगी।
सिंगल फादर्स के लिए खुशखबरी: अगर कोई शिक्षक विधुर या तलाकशुदा है (Single Male Parent), तो उन्हें बच्चों की देखभाल के लिए 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव (CCL) मिलेगी। पहले साल 100% सैलरी मिलेगी और दूसरे साल 80%.
हाफ पे लीव (HPL): अब बिना किसी मेडिकल सर्टिफिकेट के भी शिक्षक अपने निजी कामों के लिए पूरे सेवाकाल में 180 दिनों की अर्धवेतन छुट्टी ले सकेंगे।
एक नज़र में छुट्टियों का नया गणित
अवकाश का प्रकार: आकस्मिक अवकाश (CL)
नया नियम: 13 दिन (पुरुष) / 20 दिन (महिला)
अवकाश का प्रकार: अर्जित अवकाश (EL)
नया नियम: 10 दिन प्रति वर्ष (1 जनवरी 2026 से)
अवकाश का प्रकार: अधिकतम संचय (EL Accumulation)
नया नियम: 300 दिन तक (रिटायरमेंट पर पैसा मिलेगा)
अपील: अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने अन्य शिक्षक साथियों और WhatsApp ग्रुप्स पर जरूर शेयर करें। मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी और सटीक खबर सबसे पहले पाने के लिए 'भोपाल समाचार' को सोशल मीडिया (Facebook, Twitter, Instagram, Telegram) पर फॉलो जरूर करें।
.webp)