इंदौर, 31 दिसंबर 2025: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए साल का आखिरी दिन बड़ी खबर लेकर आया है। आयोग ने एक साथ तीन महत्वपूर्ण परीक्षाओं की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। इनमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार और असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की फाइनल आंसर की शामिल है, वहीं ट्रांसपोर्ट सब-इंस्पेक्टर (Technical) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की भी रिलीज कर दी गई है।
MPPSC Answer Key Update: असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट मैनेजर और ट्रांसपोर्ट SI परीक्षा की उत्तर कुंजी
एमपीपीएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार परीक्षा 2024 और असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की एक्सपर्ट्स के रिव्यू के बाद पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। अब इन्हीं उत्तरों के आधार पर अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, परिवहन विभाग के तहत होने वाली ट्रांसपोर्ट सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी) परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की भी जारी हुई है। अगर किसी कैंडिडेट को प्रोविजनल की (Key) के किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने सेट के अनुसार आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और अपने स्कोर का मिलान कर सकते हैं।
इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों और अन्य कैंडिडेट्स के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि सभी समय पर अपनी आंसर की चेक कर सकें। मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर और सटीक अपडेट्स के लिए भोपाल समाचार को सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें।
.webp)