ग्वालियर। पीएमटी घोटाले में कई दिग्गजों के नाम सामने आते जा रहे हैं, प्री-पीजी में लाखों रूपये लेकर मैरिट में स्थान और सरकारी काॅलेजों में प्रवेश दिलाने के मामले में ग्वालियर की गैंग का हाथ भी सामने आया हैं।
सूत्रों के मुताबिक एक आईपीएस का रिश्तेदार व जूडा के एक पूर्वपदाधिकारी का नाम उछला है। छात्रों के जरिये एसटीएफ इन तक पहुंचने की कोशिश करेगी। ग्वालियर मेडीकल काॅलेज और अन्य स्थानों से एसटीएफ ने तीन डाॅक्टरों को हिरासत में लिया है, इनमें एक आईपीएस अधिकारी की बेटी और दामाद है जबकि एक हरदा के नामी डाॅक्टर का बेटा है, हालांकि इन्हें उठाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, जीएस पटेल डीन ग्वालियर मेडीकल काॅलेज के अनुसार एसटीएफ की टीम कुछ छात्रों को ले गई थी। हमने जो संदिग्ध छात्रों की सूची एसटीएफ को भेजी थी, उसमें इन छात्रों के भी नाम थे। मुझे नामों की अधीकृत जानकारी नही हैं।
एसटीएफ को पुलिस अधिकारी की तलाश
व्यवसायिक फर्जी बाड़े में नाम सामने आने के बाद एसटीएफ को राजधानी स्तर के डीआइजी स्तर के पुलिस अधिकारी की तलाश है, एसटीएफ इन्हें कभी शिकंजे में ले सकती है, करीब 1 दर्जन अभ्यार्थियों को व्यापम में फर्जी तरीके से पास के मामले में एसटीएफ जांच पड़ताल कर रही है, सूत्रों के मुताबिक डीआईजी पुलिस स्तर के एक अधिकारी द्वारा उप निरीक्षक सूबेदार और आरक्षकों की भर्ती में करीब एक दर्जन अभ्यार्थियों को फर्जी तरीके से भर्ती कराने तथा 50 लाख का लेनदेन होने का संदेह है।
कलेक्टर ने किया अस्पतालों का निरीक्षण
ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को वेहतर करने के मकशद से सहायक कलेक्टर व्ही कार्तिकेयन के साथ लक्ष्मीगंज प्रसूति ग्रह व हेमसिंह की परेड अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कलेक्टर ने लक्ष्मीगंज प्रसूति ग्रह में एक अतिरिक्त महिला चिकित्सक की तैनाती के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। साथ ही अस्पताल परिसर में रोशनी की व्यवस्था वेहतर करने के निर्देश लोक निर्माण अधिकारियों को दिये व निर्माणाधीन अन्य कार्यों को शीघ्र समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये।