18 विभागों के कर्मचारियों की छुट्टी और शहर छोड़ने पर प्रतिबंध

डबरा। लापरवाही की हद क्या होती है यदि देखनी हो तो यहां के सरकारी दफ्तरों को देखिए। हर टेबल पर फाइलों का अंबार लगा है। इसी के चलते एसडीएम ने कर्मचारियों की छुट्टी एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एसडीएम अनुराग चौधरी ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने व आम जनता के रोजमर्रा के आवश्यक कार्यों को समय पर नहीं हो पाने की शिकायतों को लेकर स्थानीय प्रशासन के 18 विभागों के प्रभारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि आम जनता के कार्य समय पर किये जायें।

अधीनस्थ कर्मचारियों पर निगरानी रखी जाये, जो कर्मचारी काम के प्रति लापरवाही दिखाये, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। श्री चैधरी ने निर्देश दिये हैं कि आम आदमी छोटे से छोटे काम के लिये संबंधित विभागों में चक्कर काटता रहता है, समयावधि पर कार्य नहीं हो पाते हैं, जिससे विभागों में फाइलों का अम्बार लग रहा है। एसडीएम ने विभागीय प्रमुखों को निगरानी रखने व बिना अनुमति के किसी भी कर्मचारी के छुट्टी एवं मुख्यालय छोड़कर जाने पर भी प्रतिबंध के निर्देश दिये हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!