ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मुस्तैद स्वास्थ्य सेवाओं की एक और नजीर पेश आ गई जब गर्भवती माता को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा क्योंकि प्रसूतिग्रह में ताला लगा था।
कुलैथ निवासी संगम कुशवाह की पत्नी द्रापदी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन कुलैथ ग्राम स्थित प्रसूतिग्रह ले गये, वहां जच्चा खाने में ताला लगा हुआ था प्रसूता ने अस्पताल गेट के बाहर सड़क पर बच्चे को जन्म दिया।
स्टाॅफ के पहुंचने तक ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। जननी एक्सप्रेस और एम्बुलेंस 108 को काॅल किया, लेकिन कोई वाहन नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने आसपास के घरों से कपड़े लाकर प्रसूता और बच्चे की ठंड से रक्षा की। काफी देर हंगामा होता रहा तीन घंटे बाद पुलिस ने ताला खुलवाकर जच्चा-बच्चा को भर्ती करा दिया, इस मामले से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।