इंदौर। अब मैं नारायण साई से नहीं डरती। उसने मेरे साथ छेड़छाड़ की थी इसलिए अब उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराऊंगी। दुनिया के सामने उसका घिनौना चेहरा उजागर करूंगी।
यह बात भरण-पोषण के केस में कुटुम्ब न्यायालय आई पीड़ित ने मीडिया से चर्चा में कही।
पीड़िता पति ईश्वर वाधवानी के खिलाफ लगे भरण-पोषण के केस में कोर्ट आई थी। उसने बताया कि मैं 2009 में नारायण साई को भगवान मानती थी और उससे मुलाकात करने गई थी। उसके पास समस्या का निराकरण कराने के लिए गई थी तो उसने अपने शिष्य ईश्वर वाधवानी से जबरन शादी करवा दी।
बाद में पता चला कि वाधवानी पहले से शादीशुदा है। वह दहेज के लिए मारपीट भी करता था। उसकी शिकायत करने नारायण के पास गई तो उसने मेरी इज्जत के साथ खेलने की कोशिश की। उसने छेड़छाड़ की थी जिसका विरोध करने पर उसने धमकाया भी था। कोर्ट ने इस केस में आदेश के लिए तारीख नियत की है।
दबाव के कारण नहीं की रिपोर्ट
पीड़िता ने मीडिया से कहा कि नारायण साई ने मेरे अंतर्वस्त्रों पर हाथ डाला था। उसने घिनौनी हरकत की थी। उसने दबाव भी बनाया था। इसलिए उसके खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट नहीं कर सकी। अब जब पुरी दुनिया के सामने उसका असल चेहरा उजागर हो गया है तो मैं भी उसके खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाऊंगी।