विंध्याचल अग्निकांड की जांच में कोई विभाग नहीं कर रहा पुलिस की मदद

भोपाल। विंध्याचल भवन में आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस को जांच आगे बढाने के लिए कुछ अहम जानकारियों की जरूरत है, जो उसको समय पर मुहैया नहीं कराई जा रही है।

पुलिस के आला अफसरों ने एमपीईबी, फायर बिग्रेड और विंध्याचल भवन के संबंधित अफसरों से जानकारी मांगी है लेकिन अभी तक उनको किसी भी विभाग ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इससे पुलिस की जांच प्रभावित हो रही है।

जानकारी के मुताबिक विंध्याचल भवन में आगजनी की घटना के बाद पुलिस आगजनी का मामला तो दर्ज कर लिया था, लेकिन इस मामले में कर्मचारियों के बयान दर्ज कराने के बाद उसके जांच के लिए आवश्यक बिजली विभाग की रिपोर्ट, एमपीईबी की रिपोर्ट सहित एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है। इन रिपोर्ट के जमा करने में हो देरी पर पुलिस अब पत्र लिखकर रिमाइंडर कराने की तैयारी कर रही है।

तीन बार लिए नमूने
इधर , पुलिस की जांच को सबसे अधिक प्रभावित किया है फॉरेंसिक जांच ने इस विभाग की टीम ने तीन बार नमूने लेने के बाद अभी तक इस मामले में अपनी रिपोर्ट नहीं बना पाई है। मलबा हटने से पहले की रिपोर्ट भी अभी नहीं आई है। ऐसे में इन विभागों की रिपोर्ट आने के बाद पलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!