भोपाल। 4 करोड़ 70 लाख रुपए का लोन नहीं चुकाए जाने के मामले में अदालत से जारी कुर्की वारंट के बाद बुधवार शाम को ई -7 स्थित 1100 क्वार्टर के सामने परिवहन विभाग के परिवहन उपायुक्त कार्यालय को सील कर दिया गया।
जिला अदालत के नजारत विभाग के अमले ने बुधवार को यह कार्रवाई की। बताया गया है कि ई -7 अरेरा कॉलोनी के बंगला नंबर 446 स्थित परिवहन कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है। साथ ही बंगले के सभी कमरों में रखा सामान सील कर दिया गया।
ज्ञात हो कि अपर जिला न्यायाधीश सईदा बानो रहमान की अदालत की ओर से करीब 4 करोड़ 70 लाख रुपए की वसूली के लिए कुर्की वारंट जारी किया गया था। नजारत विभाग का अमला दोपहर 2 बजे मौके पर पहुंचा। अमले के पहुंचते ही कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। नजारत विभाग के आदेश वाहक अनवर खान और प्यारे लाल कुशवाहा ने बताया कि कार्यालय में कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था।
कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फाइलें, फर्नीचर आदि सामान को सील कर दिया गया है। जिला अदालत की मेसर्स ए आर रिसार्ट कंसलटेन्स की ओर से करीब 4 करोड़ 70 लाख रुपए की वसूली के लिए शासन, परिवहन विभाग और मध्यप्रदेश राज्य रोड ट्रांसपोर्ट के खिलाफ मुकदमा लगाया था। इसमें अदालत ने परिवहन विभाग के खिलाफ डिक्री पारित की थी । अदालत के आदेश के बावजूद राशि जमा नहीं करने पर वसूली वारंट जारी किया गया था।