भोपाल। ईवीएम में कैद किस्मत को दैवीय कृपा से अपने पक्ष में कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूजापाठ में लगे हैं। पंचक से पहले उन्होंने भिंड के रावतपुरा धाम तथा दतिया के पीतांबरा देवी मंदिर पर पहुंचकर हवन-यज्ञ किया और भाजपा की हैट्रिक के लिए आशीर्वाद भी मांगा है।
रावतपुरा में उन्होंने रविशंकर महाराज से भी मंत्रणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ हैलीकॉप्टर से बुधवार की दोपहर 12.45 बजे सीधे भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र स्थित रावतपुरा सरकार के धाम पर पहुंचे। वहां उन्होंने करीब सवा दो घंटे तक पूजा-अर्चना की। बताया जाता है कि चौहान ने इस दौरान रामराजा मंदिर तथा प्रसिद्ध हनुमान जी के मंदिर पर हवन-यज्ञ भी कराया।
उन्होंने पूजा- अर्चना के बाद रविशंकर महाराज से बंद कमरे में मंत्रणा की है। इस दौरान क्या चर्चा हुई,यह तो पता नहीं चला है। हालांकि समझा जा रहा है कि उन्होंने रविशंकर महाराज से भाजपा की हैट्रिक के लिए भी आशीर्वाद मांगा है। रावतपुरा में उनके साथ रसाल सिंह,नरेन्द्र सिंह कुशवाह तथा प्रदीप अग्रवाल इन तीनों प्रत्याशियों के अलावा जिलाध्यक्ष रविसेन जैन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ दतिया स्थित ऐतहासिक पीतांबरा देवी मंदिर पर भी पहुंचे और वहां भी पूजा-अर्चना की। यहां उनके साथ प्रदेश शासन के मंत्री एवं दतिया से प्रत्याशी डॉ.नरोत्तम मिश्रा समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
संभावनाओं को टटोला
समझा जाता है कि मुख्यमंत्री ने भिंड और दतिया के प्रत्याशियों तथा जिलाध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा की है और मतगणना की संभावनाओं को भी टटोला है।