भोपाल। मध्यप्रदेश के व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पी.एम.टी. परीक्षा 2013 फर्जीवाडा प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों पर आज पुलिस के विशेष कार्य बल ने इनाम घोषित किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस मामले मे एस.टी.एफ.को आरोपी कोलार रोड भोपाल निवासी सुनील दुबे और भिंड जिले के मिहोना निवासी सोनू पचौरी की लंबे समय से तलाश है। दोनों आरोपियो पर तीन-तीन हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
उधर इसी मामले मे बीते रोज गिरप्तार किए गए अक्षय जुरयानी तथा उसके चिकित्सक पिता तिलकराज जुरयानी को आज पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।