डबरा। मनरेगा के तहत कपिल धारा कूप निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाले दो सब इंजीनियर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।
मनरेगा के तहत कपिल धारा कूप निर्माण में अनियमितता बरतने वाले दो उपयंत्रियों बीके मिश्रा वर्तमान बरई पदस्थ एवं भितरवार उपयंत्री वीरेन्द्र सिंह यादव को कूप निर्माण में अनियमितता बरतने पर व प्राक्कलन अधिक लागत के बनाने पर दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं, साथ ही शासन की हुई हानि की 50 प्रतिशत राशि 1 लाख 58 हजार 113 रूपये की बसूली के आदेश भी दिये हैं साथ ही व्यक्तिगत अभिलेख में प्रवृष्टि करने के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा को आदेशित किया गया है।
जमींन को लेकर चाचा की गोली मारकर हत्या
ग्वालियर। निकटवर्ती मुरैना के पोरसा थाना क्षेत्र करके का पुरा निवासी सनमानसिंह तोमर 72 वर्ष को जमींन की पुरानी रंजिश पर आरोपी सोवरन, मलखान, हीरा, विजेन्द्र व एक अन्य ने हथियारों लैस होकर सनमान को खाट पर सोते में दबोचकर अवैध हथियार से गोली मार दी गोली सनमान सिंह के पेट में लगी। थाना प्रभारी पोरसा देवेन्द्र सिंह वैश ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, बताया जाता है कि दो लोगों ने अपने आपको पुलिस के हवाले भी कर दिया है।