सीहोर। सरे आम युवती को गोली मारने की घटना के बाद सभी की जुबां पर यही सवाल है कि वो कौन है? पुलिस लगातार प्रयास कर रही है पर उसे अभी किसी भी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लग पाई है।
बुधवार की सुबह जनपद पंचायत मंडी में पदस्थ 25 वर्षीय सब इंजीनियर भोपाल निवासी प्रियंका बघेल को ब्लाक आफिस मंडी के समीप दो नकाब पोश लोगों ने गोली मार दी बताया जाता है कि गोली पीठ से होती हुई पेट से बाहर निकली है।
नकाब पोश बाइक पर सवार थे जो भाग गए युवती को जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सब इंजीनियर को भोपाल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि भोपाल निवासी प्रियंका बघेल भोपाल से पंचवेली से सीहोर आती है इसकी जानकारी हमलावरों को थी आज सुबह भी जब वो रेलवे स्टेशन से पैदल अपने आफिस जा रही थी तभी बदमाशों ने हमला कर दिया।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। उनके द्वारा चलाए गए कारतूस को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। इस सनसनी खेज घटनाक्रम के बाद पुलिस के साथ साथ सब इंजीनियर के सहयोगी स्टाफ के साथ आम और खास लोगों के मन में यही सवाल उपज रहा है कि आखिर वो कौन है? उन्होंने युवती पर हमला किस मंशा से किया पुलिस द्वारा इन सवालों को तेजी के साथ खोजा जा रहा है।
पहले से घात लगाए बैठे थे बदमाशा
सीहोर । जिस तरह से घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है उससे यह साफ हो गया है कि बदमाश प्रियंका बघेल का पहले से ही इंतजार कर रहे थे और बदमाशों को उसके आने का समय और रास्ता पता था।
अभी भी बेहोश हैं महिला सब इंजीनियर
सीहोर । गोली लगने से घायल सब इंजीनियर प्रियंका बघेल का इलाज भोपाल में चल रहा है उसकी हालात अभी गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक और पुलिस द्वारा उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके होश में आने के बाद कुछ सुराग लगने की उम्मीद है।
रंजिश के कारणों की खोज ?
सीहोर। पुलिस द्वारा फिलहाल रंजिश के कारणों की खोज की जा रही है, पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह दुश्मनी आफिस की है अथवा पारिवारिक या फिर कोई व्यक्तिगत कारण है?