भोपाल में सबसे बड़े रक्तदान का नया रिकॉर्ड

भोपाल। भोपाल में एक ही शिविर में 401 यूनिट रक्तदान करने का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में 1 दिसंबर 2013 को हुए रक्तदान शिविर में चार साल पुराना रिकार्ड टूट गया।

चार साल पहले राधारमण कॉलेज के रक्तदान शिविर में अब तक भोपाल में 362 यूनिट रक्तदान करने का रिकॉर्ड था। भोपाल जिले के कलेक्टर निशांत वरवडे ने भी इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। कलेक्टर वरवडे ने इस मौके पर लोगों को रक्तदान करने के प्रेरित करते हुए कहा कि यह मानवता की बड़ी सेवा है।

रक्तदान शिविर के आयोजक जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष स्वप्निल कोठारी ने बताया कि गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और संबद्ध हमीदिया चिकित्सालय के संयुक्त संचालक व अधीक्षक ने प्रमाण पत्र जारी किया है कि 1 दिसंबर को जैन यूथ क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर ने चार साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। श्रीगुजराती समाज में हुए इस कार्यक्रम में 542 रजिस्ट्रेशन हुए थे लेकिन 401 यूनिट का रक्तदान किया गया।

कोठारी ने बताया कि चार साल पहले राधारमण कॉलेज में 362 यूनिट रक्तदान किया गया था जो अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान था। कोठारी ने कहा कि जैन यूथ क्लब भविष्य में मानवता के हित में और भी नए कार्यक्रमों का संचालन करेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!