भोपाल। टीएल की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों के नहीं पहुंचने और पढाई प्रभावित होने की जानकारी सामने आई।
बताया गया कि संविदा शिक्षकों को न तो ट्रांसफर हो सकता है और न ही उनकी तनख्वाह रोकी जा सकती है। इस पर एडीएम जामोद ने सख्त नाराजगी जताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि, या तो शिक्षकों को स्कूल में पढाने के लिए आने के लिए प्रभावी कदम उठाएं या फिर सस्पेंड करें। किसी भी हालत में बच्चों की पढ़ाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।