नशे में सड़क पर आओगे, तो जेल भेज दिया जाओगे

भोपाल। नए साल के जश्न पर शराब पीने वालों पर पुलिस की नजरें रहेंगी। इसकी निगरानी के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस ने मैदानी अमले को निर्देश दे दिए हैं। नशे में वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर कानूनी कार्रवाई भी होगी।

यातायात पुलिस विशेष टीम गठन की भी तैयारी कर रही है। 31 दिसंबर को राजधानी में नए साल पर जगह-जगह जश्न होगा। युवा होटलों में पार्टी करेंगे, जहां शराब और म्यूजिक से महफिल सजेंगी। इस बार जिला और यातायात पुलिस की भी युवाओं पर निगाह रहेगी। 

ट्रैफिक पुलिस ने निगरानी के लिए टीम गठित की हैं, जो दोपहर से देर रात तक नशे में वाहन चलाने वालों की निगरानी करेंगी। ब्रीथ एनालाइजर लगेंगे: ट्रैफिक पुलिस ने पांचों ब्रीथ एनालाइजर दुरुस्त करवाना शुरू कर दिए हैं, इनमें दो सही, तीन में तकनीकी खराबी है। पुलिस इनके सहारे अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर शराब पिए वाहन चलाने वालों पर नगर रखेगी। पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

लाइसेंस भी होंगे निरस्त

ट्रैफिक पुलिस सूत्रों की मानें तो नए साल पर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक नशे में वाहन चलाते दिखे तो कड़ी कार्रवाई होगी। हर साल चेतावनी देकर छोड़ा जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार लाइसेंस जब्त कर निरस्ती की आरटीओ से अनुशंसा करेंगे। अगर वाहन चालक पहले भी नशे की हालत में पकड़ा गया

है, तो उसे संबंधित थाना पुलिस के हवाले किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने रोका और वाहन चालक रुके बिना भागे, वाहन के दस्तोवज अधूरे मिले, मौके पर लाइसेंस नहीं दिखाते, तो उन वाहन चालकों पर 440 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही उनसे हैवी जुर्माना भी वसूला जा सकता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!