भोपाल। राजाभोज विमानतल पर मीडियाकर्मियों से मारपीट कर उनके कैमरे तोड़ने एवं अभद्र व्यवहार करने के मामले में न्यायाधीश संजय सिंह की अदालत ने आरोपी आसाराम, उसके बेटे नारायण के खिलाफ मंगलवार को नोटिस भेजने के आदेश दिए हैं।
मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी। अभियोजन के अनुसार 30 अगस्त 13 को राजाभोज विमान तल पर आए आसाराम और उनके बेटे नारायण सार्इं का मीडिया कवरेज करने राजधानी सहित अन्य मीडिया कर्मी पहुंचे थे। इनमें आवेदक संजीव गुप्ता भी थे।
कवरेज के दौरान समर्थक इंदर सिंह, संजय, राजकुमार, बनवारी, मनीष और वासु ने गुप्ता व अन्य मीडिया कर्मियों से धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी, जिससे पत्रकारों को चोटें आइं, कैमरे टूट गए। गांधीनगर पुलिस ने गुप्ता की शिकायत पर इंदर सिंह, संजय, राजकुमार, बनवारी, मनीष और वासु पर मामला दर्ज किया था।