भोपाल। राजधानी के मानसरोवर नर्सिंग कालेज की छात्रा के आत्महत्या के प्रयास के मामले को लेकर राज्य महिला आयोग के सख्त तेवरों के चलते कॉलेज के वाइस प्रिसिंपल प्रो. प्रतीक जैन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के साथ ही पुलिस ने उनके विरुद्घ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला भी दर्ज कर लिया है।
इसके पहले कालेज की छात्राओं ने महिला आयोग की अध्यक्ष उपमा राय और कलेक्टर निशांत वरवड़े से मिलने के बाद ज्ञापन सौंपकर वाइस प्रिसिंपल जैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न तथा पैसे लेकर पास करने की शिकायत की। महिला आयोग की अध्यक्ष उमपा रॉय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जहां स्वास्थ्य विभाग को वाइस प्रिसिंपल प्रो. जैन को सस्पेंड करने के निर्देश दिये वहीं पुलिस को तलब करके पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करवाए। इसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
यह है मामला
रविवार को कालेज की थर्ड ईयर की छात्रा शोभा सिंह ने आत्महत्या की कोशिश की थी जिसे बाद में जेके हास्पिटल में भर्ती कराया गया, उसकी हालत में सुधार है। छात्रा ने अपने बयान में कालेज के वाईस प्रिसिंपल प्रो. प्रतीक जैन पर यौन उत्पीड़न तथा प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। इससे बिफरी छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा कर प्राचार्य डॉ. रत्नछाया सिंह को ज्ञापन सौंपा।