भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के होटल राजदूत में एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है, आरोपी ने पीड़िता को होटल के एक कमरें में बंधक बनाकर उसके साथ ज्यादती की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया।
पुलिस के अनुसार, इंदौर निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह एमपी नगर स्थित मॉल में काम करती है। काम करने के दौरान इंदौर के सुनील यादव पिता फूल सिंह यादव से उसकी दोस्ती हुई थी। सुनील उसको शादी का झांसा देकर होटल राजदूत में ले गया। जहां उसने सात दिन तक बंधक बनाकर ज्यादती की। मंगलवार को वह किसी तरह छूटकर हनुमानगंज पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सवाल यह है कि पूरे 7 दिन तक होटल के एक कमरे में युवती को बंधक बनाकर रेप किया जाता रहा और होटल प्रबंधन को इनकी भनक तक नहीं लगी। जघन्य अपराधों के लिए आसान सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले ऐसे होटलों के लाइसेंस निरस्त किए जाने चाहिए।