भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद में बिजली का बिल अधिक आने से परेशान एक युवक ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गम्भीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि गोहद के अटल नगर का रहने वाला युवक राकेश जोशी ने पिछले चार-पांच माह से बिजली का बिल ज्यादा आने से कई बार लिखित में बिजली अधिकारियों को अवगत कराया था। लेकिन, विभाग के अधिकारी उसकी नहीं सुन रहे थे।
वह शनिवार शाम को भी गोहद के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर.सी मिश्रा के कार्यालय गया, पर उनका अवकाश होने के कारण उसकी समस्या का निदान नहीं हो पाने के कारण उसने कार्यालय के बाहर आकर जहरीला पदार्थ पी लिया। उसे गम्भीर अवस्था में गोहद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।