भोपाल। दिल्ली की सता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी से मप्र में एक लाख लोग जुड़ गए हैं। पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि दिल्ली में हुए चुनाव के पहले 50 हजार सदस्य थे, जबकि चुनाव के बाद महज 20 दिन में 50 हजार और सदस्य बने हैं।
पार्टी की नेशनल कौंसिल के सदस्य शरद सिंह कुमरे और प्रदेश प्रवक्ता प्रहलाद पांडे ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में सदस्य बनने का सिलसिला जारी है। भोपाल में 10 हजार सदस्य बन चुके हैं। दो दिन पहले भोपाल आए पार्टी के नेता कुमार विश्वास पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी मप्र की सभी 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव में उतरेगी। इसके मद्देनजर पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर पूरी सावधानी बरत रही है।