भोपाल। मानसरोवर डेंटल कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगा दिया। वे बीडीएस गड़बड़ी मामले में कॉलेज के अफसरों का नाम आने के कारण बीयू द्वारा दोबारा प्रैक्टिकल परीक्षा कराने का विरोध कर रहे थे।
विद्यार्थियों की मांग थी कि कॉलेज प्रबंधन इस मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करें। प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन की ओर से किसी अफसर के सामने न आने पर छात्रों ने संस्थान के गेट पर ताला लगाया। छात्र तीन दिन से यहां प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मई-जून में हुई बीडीएस परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में मानसरोवर के अलावा अन्य डेंटल कॉलेजों के छात्र और फेकल्टी के नाम आए हैं। लेकिन परीक्षा शाखा के अफसर केवल मानसरोवर कॉलेज के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दोबारा करा रहे हैं। यह परीक्षा राजधानी के दूसरे डेंटल कॉलेजों में कराने का निर्णय बीयू ने लिया है, जो अनुचित है।