भोपाल। राजधानी का विशाल जंबूरी मैदान राजनीतिक रूप से भाजपा के लिए अब तक लकी साबित हुआ है। इसलिए इस बार सरकार बनने की स्थिति में पार्टी इसी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की योजना बना रही है।
आठ दिसंबर को मतगणना के बाद ही सरकार बनने की तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी। हालांकि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आशान्वित है। इसी कारण पार्टी इस बार शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के जंबूरी मैदान में करने की योजना बना रही है।
जानकारों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान मलमास लगने से ठीक पहले इस मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि चौहान की शपथ विधि के लिए पंडितों से मुहूर्त निकाल लिया गया है। उनका कहना है कि स्थान का चयन किया जा रहा है। हालांकि वे शपथ विधि के लिए जंबूरी मैदान को एक स्थान मानते हैं। उनका कहना है कि पार्टी के लिए यह मैदान लकी साबित हुआ है।
अब तक इस जगह पर जितने भी आयोजन हुए है उनमें से एकाध को छोड़ दिया जाए तो सभी सफल रहे हैं। जानकारों के अनुसार, आठ दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद 14 दिसंबर को शनि प्रदोष के अवसर पर मुख्यमंत्री का पद संभाल सकते हैं। इस दिन सूर्य वृश्चिक राशि में है और शनिवार को प्रदोष पड़ रहा है। पंडित धर्मेंद शास्त्री के अनुसार, 15 दिसंबर से मलमास शुरू हो रहा है मालूम हो कि एक माह तक चलने वाले मलमास में कोई शुभ काम नहीं किया जाता है।