भोपाल। छह नंबर स्टॉप पर उस समय अफरा- तफरी मच गई, जब एक कपड़े सिलाने के दुकान से अचानक गोली चलने की आवाज आई। आसपास के लोग दुकान की ओर दौड़े, तभी कुछ पुलिस वाले दुकान से बाहर आते दिखे।
रहवासियों को लगा कि बदमाश का एनकाउंटर हो गया है लेकिन अचानक से दुकान के टेलर को कुछ लोग अस्पताल ले जाते नजर। सब इंस्पेक्टर रैंक के दो पुलिस अफसर टेलर की दुकान पर वर्दी सिलवाने आए थे। उनसे अचानक गोली चल गई। उसके छर्रे टेलर के पांव में लगे। उनको अस्पताल ले जाया गया है, जहां से उनको प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया।
चक्की चौराहे निवासी 60 वर्षीय आमिर खान पिता गुलाब खां छह नंबर स्टॉप में कैपिटल टेलर पर कोट मेकर हैं। उनके बेटे आमिर खान ने बताया कि दोपहर में उनकी दुकान पर एसआई रैंक के दो सब इंस्पेक्टर आए थे। वे अपनी वर्दी सिलवाना चाहते हैं। जहां वर्दी का नाप देते समय एक अधिकारी की कमर में रिवॉल्वर फंसी हुई थी।
शर्ट का नाप देते समय रिवाल्वर जमीन पर गिरी। उसके गिरते ही उसमें से एक गोली चली, जो सामने दीवार पर जाकर लगी। वहीं पास में ही उनके अब्बा (आमिर) कोट पर बटन लगा रहे थे, एक छर्रा उनके पैर में जाकर लगा। हादसे को देखकर सब इंस्पेक्टर उनको लेकर हजेला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया। उनका कहना है कि हम इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं करना चाहते हैं। उनसे यह गोली गलती में चल गई है।