भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकिट बेचे जाने का खुलासा करने वाले प्रदेश सचिव रघु परमार को हाईकमान ने अगले 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है।
परमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री पर पैसे लेकर एक स्थानीय कांग्रेस नेता को हालिया विधानसभा चुनाव का टिकट बेचने का आरोप लगाया था.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया, ‘‘कांग्रेस आलाकमान से मिले निर्देशों के आधार पर परमार को पार्टी से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया गया है।
परमार, इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-पांच से कांग्रेस के चुनावी टिकट के दावेदारों में शामिल थे. लेकिन पार्टी ने 25 नवंबर को हुए चुनाव में इस क्षेत्र से पंकज संघवी को अपना उम्मीदवार बनाकर प्रदेश के निवर्तमान स्वास्थ्य राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया और भाजपा उम्मीदवार महेंद्र हार्डिया के खिलाफ मैदान में उतारा था.
हार्डिया ने कड़े चुनावी मुकाबले के दौरान संघवी को 14,418 मतों से परास्त किया और इस सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी.
भाजपा उम्मीदवार की विजय के बाद परमार ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने मोटी रकम लेकर संघवी को इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-पांच का चुनावी टिकट बेचा था.
कांग्रेस से परमार के निष्कासन के बाद उनसे इस मामले में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गयी. लेकिन फिलहाल उनसे संपर्क नहीं हो सका है।