पढ़िए रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में किसने क्या कहा

भोपाल। भोपाल को मिली डबल डेकर ट्रेन की सौगात को यहां से जाने नहीं देंगे। यदि इसे यहां से भेजा गया तो इसका भारी विरोध किया जाएगा। डबल डेकर की स्पीड बढ़ाई जाए। साथ ही जिन छोटे स्टेशनों पर ट्रेन का हॉल्ट है, उसे समाप्त कर दिया जाए तो इसमें यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

यह बात मंगलवार को डीआरएम आफिस में आयोजित रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य अनिल अग्रवाल ने कही। उन्होंने रिजर्वेशन आफिस में रिजर्वेशन करवाने आने वाले महिला-पुरुष की अलग-अलग लाइन लगवाने के सुझाव रेलवे अधिकारियों को दिए। इस पर डीआरएम राजीव चौधरी ने विचार करने की बात कही है।

बैठक में हरीश खत्री ने भोपाल बलासपुर पैसेंजर को हबीबगंज तक बढ़ाने के सुझाव दिए। संदीप गोधा ने भोपाल स्टेशन पर प्री-पेड काउंटर पुन: प्रारंभ करने, रोहित जैन ने मेमू में टॉयलेट की व्यवस्था करने को कहा है। शाहनवाज खान ने हबीबगंजज बलपुर इंटरसिटी को भोपाल से चलाने के सुझाव दिए।

पेंट्री कार को बोर्ड से मंजूरी का इंतजार
बैठक के दौरान डीआरएम चौधरी ने समिति के सदस्यों को बताया कि डबल-डेकर ट्रेन को भोपाल से इंदौर के मध्य ही चलाए जाने, डबल- डेकर के समय में परिवर्तन कर हबीबगंज

से प्रात: 6.45 बजे चलाने, किराये में कमी करने और डबल डेकर ट्रेन एवं शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में पेंट्री की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड भेजा गया है, जिसको जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

इनके भी सुझाव
आनंदी कुशवाह ने विंध्याचल एक्सप्रेस को भोपाल से 7 बजे चलाने, मेहबूब मंसूरी ने गंजबासोदा स्टेशन पर बुकिंग टिकट खिड़की खोलने, सुरेश गुप्ता ने गंजबासोदा स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने, नरेन्द्र कुमार शर्मा ने औबेदुल्लागंज में ओवर ब्रिज बनाने के सुझाव दिए। तोरण सिंह रघुवंशी ने गंजबासौदा में स्टेशन पर एटीएम खोलने, शकील पठान ने गंजबासोदा में आरक्षण कराने का समय बढ़ाने, अनुराग शर्मा ने झांसी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, संग्राम सिंह राजपूत ने पातालकोट एक्सप्रेस में पेन्ट्रीकार लगाने, विष्णु अग्रवाल ने शिवपुरी स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने के सुझाव दिए। राधेश्याम माहेश्वरी ने भोपाल-इंदौर पैसेंजर को हबीबगंज तक बढ़ाने, शरद कसरेकर ने भोपाल एक्सप्रेस के कोचों में व्यापक सुधार करने, मृत्युंजोय कुमार वर्मा ने भोपाल-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस को हबीबगंज से चलाने, अनिल ढींगरा ने केरला एक्सप्रेस का हबीबगंज में हॉल्ट प्रदान करने, विकास कुमार जैन ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने के सुझाव दिए।

भोपाल स्टेशन पर लगेगी लिफ्ट
भोपाल स्टेशन पर 2 लिफ्ट लगाने का कार्य जल्द किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। वहीं हबीबगंज स्टेशन के पुराने पैदल ऊपरी पुल का का विस्तार भी जल्द कर दिया जाएगा। इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्मों का 26 कोच की गाड़ियों के अनुरुप विस्तार, वॉशेबल एप्रिन का विस्तार, जल निकासी के लिए पाइप-लाइन व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। दो लिफ्ट लगाने का कार्य, प्लेटफॉर्म 6 पर वाशेबल एप्रिन का निर्माण कार्य प्रारंभ होना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!