खरगोन. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एमपी की भाजपा सरकार झूठ और भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार के 13 मंत्रियों पर लोकायुक्त ने सवाल उठाए लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. शिवराज सरकार केवल झूठे वादे करती है, वादों से भूखों के पेट नहीं भरते.
मध्यप्रदेश में लोगों को पीने के लिए न तो साफ पानी मिल रहा है, न डॉक्टर है और न ही अध्यापक है. मध्यप्रदेश सरकार विकास के दावे करती है जबकि कई बच्चे कुपोषण के कारण दम तोड़ देते हैं.
केन्द्र सरकार का पैसा डकार गए
सोनिया ने कहाकि एमपी को केन्द्र सरकार के लिए करोड़ों रूपये आवंटित हुए लेकिन वो पैसा विकास पर खर्च करने की बजाय गायब हो गया. एमपी सरकार बताए वो पैसा कहां गया. भाजपा पर लोगों को लड़ाने का आरोप लगाते हुए सोनिया ने कहा कि ये लोग भाइयों को आपस में लड़ा देते हैं.
सत्ता में आए तो किसानों का कर्ज माफ
इस दौरान सोनिया ने घोषणा की कि सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. पट्टे की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को उसका मालिक बनाया जाएगा. एमपी में विकास की लहर चलेगी एक नए मध्यप्रदेश का निर्माण किया जाएगा. चुनाव घोषणपत्र में जो वादे किए गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा.