इंदौर। प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रही है कांग्रेस का इंदौर की सीटों को लेकर पार्टी में किसी तरह का जोश व उत्साह नजर नहीं आ रहा। दूसरी ओर बीजेपी जहां राष्ट्रीय स्तर के नेताओं और स्टार प्रचारकों को उतारकर माहौल बनाने में जुटी है, वहीं कांग्रेस ने केवल केंद्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर छोड़ दिया है।
सिंधिया के अलावा कुछ बड़े नेता इंदौर का रुख तो किया लेकिन जनसभा से दूर ही रहे। इधर चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ 10 दिवस ही बचे हैं। बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को इंदौर के नागरिकों से रूबरू करवाया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने भी सभाएं कीं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सिहत लालकृष्ण आडवाणी भी सभा करने वाले हैं। कांग्रेस की ओर से केवल ज्योतिदित्य सिंधिया 15 और 16 नवंबर को इंदौर तथा आसपास के जिलों में प्रचार करेंगे।
अगर दिग्गज नेताओं की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, इंदौर में ही रहने वाले कांतिलाल भूरिया सहित कांग्रेस के अन्य केंद्रीय मंत्री व बड़े नेताओं के इंदौर आने की अब तक कोई सूचना नहीं है। शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन के मुताबिक अब तक केवल सिंधिया के दौरों की ही सूचना प्रदेश कांग्रेस की ओर से मिली है।