भोपाल। यदि आप आने वाले दो से तीन दिनों में कोई साधना, आराधना, पूजन-पाठ के अलावा नए वाहन, जमीन, मकान के सौदे, गृह प्रवेश, गहने, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो ये आपके लिए खुशखबर है।
क्योंकि 30 नवंबर शनिवार से तीन ऐसे पर्वों का महासंयोग बन रहा है, जिसमें खरीदारी या अन्य कोई भी शुभ कार्य करना शुभ फल देने वाला होगा।
भारतीय ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार शनिवार, रविवार और सोमवार ये तीन दिन अर्थात 72 घंटे में तीन महापर्व का विशिष्ट संयोग बन रहा है। यह संयोग शुभ देने वाला रहेगा।
30 नवंबर को शनि प्रदोष 1 दिसंबर को शिव चतुर्दशी तथा 2 दिसंबर को सोमवती अमावस्या होने से यह तीनों ही दिन शिव आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। शिव महापुराण, कोटिरुद्र संहिता के अनुसार प्रदोष, शिवचतुर्दशी, सोमवती अमावस्या के अधिपति देवता भगवान शिव हैं। इन दिनों में की गई साधना-आराधना विशिष्ट फलदायी होती है। इस बार शनि प्रदोष, शिवचतुर्दशी व सोमवती अमावस्या पंचाग के पांच अंगों के आधार पर त्रिपर्व संयोग बन रहा है।
30 नवंबर शनि प्रदोष :
शनिवार के दिन प्रदोष व सर्वार्थ सिद्धियोग होने से अत्यन्त शुभ रहेगा। भगवान शिव व शनिदेव की कृपा रहती है, इस दिन काले तिल से काले रंग के शिवलिंग का पूजन करने से शनिदेव प्रसन्न होंगे व कन्या, तुला, वृश्चिक,राशि वालों को साढेसाती षनि के प्रकोप से शांन्ति मिलेगी एवं कर्क,मीन राशि वाले व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।
1 दिसंबर शिव चतुर्दशी :
इस बार शिवचतुर्दशी रविवार को है। चतुर्दशी तिथि जिसे कालरात्रि की संज्ञा दी गई है, उसमें संहार शक्ति एवं तमोगुण के अधिष्ठाता भगवान शिव जो कि चतुर्दशी तिथि के स्वामी होते हैं। इस कालरात्रि में यदि शिवार्चन होगा, तो उससे पाप नष्ट हो जाएंगे। रविवार का दिन साधना के लिए श्रेष्ठ है। यह योग सुख-सौभाग्य की दृष्टि से महिलाओं के लिए शुभ फलदायी रहेगा।
2 दिसंबर सोमवती अमावस्या :
सोमवती अमावस्या सोमवार के दिन अमावस्या तिथि होने से व सर्वार्थसिद्धियोग में सोमवती आएगी। इस दिन नर्मदा,गंगा यमुना तीर्थ जल से स्रान व शिव पूजन, पीपल, तुलसी के वृक्ष की पूजन एवं 11,21,51,108 परिक्रमा करने से घर परिवार में मनुष्य को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। परिवार पर भगवान शिव व पितरों की कृपा बनी रहती है।
खरीदारी रहेगी शुभ :
इस इस त्रिपर्वसंयोग योग में साधना, आराधना, पूजन-पाठ के अलावा नए वाहन, जमीन, मकान स्थाई सम्पत्ति के सौदे, गृहप्रवेश, गहने, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना शुभ होता है। इन योगों में खरीदी गई जमीन या मकान व सोना चांदी लाभ प्रदान करते हैं।