भोपाल। कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित राजस्व अधिवक्ता कक्ष से मतपेटी (बैलेट बॉक्स) चोरी हो गई। राजस्व अधिवक्ताओं ने सोमवार को कोहेफिजा थाने में रिपोर्ट लिखाई।
बैलेट बॉक्स में चुनाव अधिकारियों की सीलें, मतपत्र, मतगणना दस्तावेज और राजस्व अधिवक्ता कल्याण परिषद के चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात हैं। परिषद के अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने बताया कि बुधवार सुबह 11.30 पर अधिवक्ता कक्ष पहुंचे तो देखा कि बैलेट बॉक्स कक्ष में नहीं है। पहले सोचा कि सफाईकर्मी ने कहीं रखा होगा, लेकिन पूछने पर नहीं मिला। इसके बाद थाने में एफआईआर लिखाई।
कैस ने बताया, 26 अगस्त को परिषद के चुनाव और 30 को शपथ ग्रहण हो चुका है। इसमें चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं चुनाव खर्च का हिसाब था। इसमें अधिवक्ता सदस्यों के मतपत्र, बैलेट पेपर थे। इनसे षड्यंत्रकारी परिषद की छवि को नुकसान और गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टील के बैलेट बॉक्स में गोपनीय शिकायतें भी हैं।