भोपाल। प्रदेश के स्वशासी, शासकीय अनुदान प्राप्त, सेल्फ फायनेंसिंग व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई-मेन) के माध्यम से मिलेगा। यह प्रवेश परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाएगी।
तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने इंजीनियरिंग के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के बजाए ऑल इंडिया स्तर होने वाली जेईई-मेन से कराने का जो प्रस्ताव शासन को भेजा था, उसे बुधवार को मंजूर कर लिया गया है। इसके लिए सीबीएसई को भी पत्र लिखा जा चुका है। संचालक तकनीकी शिक्षा अरुण नाहर ने इसकी पुष्टि की है। शासन की मंजूरी के बाद मध्यप्रदेश भी देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश जेईई-मेन के माध्यम से दिया जा रहा है।
प्रदेश के 215 इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 1 लाख एक हजार सीटों में प्रवेश के लिए अभी तक व्यापमं द्वारा प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन सत्र 2014-15 से पीईटी बंद की जा रही है।
डीटीई अरुण नाहर का कहना है कि प्रदेश में जेईई-मेन की ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा केवल सात शहरों में ही आयोजित की जाती है। पीईटी में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या देखते हुए इसके परीक्षा केंद्र बढ़ाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। व्यापमं द्वारा आयोजित पीईटी में शामिल होने वालों की संख्या लगभग सवा लाख होती है।
परीक्षा का कार्यक्रम
ऑफलाइन परीक्षा- 6 अप्रैल 2014
पहला पेपर सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे
दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे
ऑनलाइन परीक्षा - 9 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल व 19 अप्रैल 2014
काउंसलिंग डीटीई ही कराएगा
डीटीई के अनुसार राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए राज्य शासन के आरक्षण नियम ही लागू होंगे। वहीं परीक्षा सीबीएसई के नियमों के तहत होगी। छात्रों की मेरिट सूची भी सीबीएसई ही राज्य शासन को उपलब्ध कराएगा। कॉलेजों में प्रवेश डीटीई के अंतर्गत आने वाली काउंसलिंग अथॉरिटी ही कराएगी।
26 दिसंबर तक जमा होंगे फार्म
सीबीएसई ने जेईई-मेन का जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके अनुसार परीक्षा के फार्म 15 नवंबर से भरने शुरू हो चुके हैं तथा फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की गई है। प्रदेश में जेईई-मेन के लिए ऑफलाइन परीक्षा भोपाल, सागर, सतना व उज्जैन होगी। ग्वालियर, इंदौर व जबलपुर में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।