ग्वालियर। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आनंद नगर में सेक्स रैकेट चला रहे एक पंचायत सचिव सहित तीन सेक्स गर्ल एवं एक ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया है।
आनंद नगर के बी ब्लाॅक में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर कुलैथ पंचायत के सेक्रेटरी रणवीर पुत्र बद्री यादव, रमा सिकरवार, मधु कुशवाह मुरैना से आये ग्राहक पप्पे उर्फ चन्द्रपाल पुत्र राजेश यादव, सतीश पुत्र अमृतलाल यादव, योगेश पुत्र मोहरसिंह यादव व मुम्बई से आई युवती को सैक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
मुम्बई से आई युवती ने बताया कि सुबोध शर्मा नामक युवक उसे 15 दिन के लिये यहां लाया था वह रमा और रणवीर के साथ हजीरे पर रहता है। थाना प्रभारी आरएस परमार ने एक इंडिका कार को काफी दूर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया है, मकान मालिक दुबे के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।