ग्वालियर। चुनाव निपटते ही मकानों को तोड़ने का सिलसिला चालू हो गया। सनद रहे कि नगरनिगम की यह कार्रवाई चुनाव के दौरान भी चर्चा का प्रमुख विषय रही थी।
नगर निगम द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत सचिन तेंडुलकर तिराहे से सिरौल तिराहे तक 2.5 कि.मी. लम्बी फोर लैन सड़क के निर्माण के लिये परसुराम काॅलौनी, पृथ्वी नगर व सिरौल के आधा सैकड़ा से अधिक मकानों पर तोड़ने के लिये पहुंचे वहां लोगों ने कार्यपालन यंत्री सुरेन्द्र जैन, केशव चैहान, शशीकांत नायक से समय लेकर स्वेच्छा से मकान तोड़ने की अनुमति मांगी निगम अधिकारियों ने दो दिन का समय देकर बाद में थ्रीडी से तोड़ने की बात कही। लोगों में अतिक्रमण के नाम पर मकान तोड़ने को लेकर दहशत व्याप्त थी।