भोपाल। आधुनिक आर्किटेक्चर का बखूबी इस्तेमाल और बाइबल की कहानियों पर आधारित चित्रों की हिन्दुस्तानी तरीके सजावट। चर्च के दरो-दीवार पर चित्रों को कुछ इस अंदाज में सजाया गया है कि महसूस होता है जैसे चर्च की दीवारें बाइबिल की कहानियां सुना रहे हों।
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े चर्च ‘अवर लेडी आॅफ एजुम्पशन चर्च’ की यह विशेषता है। इस चर्च सजावट में इस बात का ध्यान रखा गया है कि चर्च के सौंदर्य मे भारतीयता झलके। इस चर्च का उद्घाटन शनिवार को मुंबई के आर्च विशप ओसवाल्ड कार्डिनल ग्रेसियस, भोपाल के आर्च विशप डॉ. लियो कार्नेलियो की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम में एंटोनी डिसा भी मौजूद थे।
अरेरा कॉलोनी स्थित चर्च परिसर के लिए शनिवार का दिन एक यादगार दिन था। इस खास मौके पर करीब पांच हजार से ज्यादा ईसाई समाज को लोगों ने शिरकत की। खास मौका इसलिए भी था, क्योकि इस समारोह में सभी लोग सफेद गाउन में शामिल हुए थे, एक कतार में खड़े इन धर्माबिलंबियों के देखकर महसूस हो रहा था, जैसे स्वर्ग जमीन पर उतर आया हो।
पब्लिक रिलेशन आफिसर महेश कुमार ने बताया कि यह चर्च बहुत ही अनोखे रूप में बनाया गया है, जिसमें कुछ कंक्रीट और कुछ क्रसेस मेटेरियल का उपयोग किया गया है। इस बनाने में कारीगरों को डेढ़ साल से ज्यादा का समय लगा है। यह चर्च मप्र प्रदेश के खूबसूरत चर्च में शुमार हो गया है।
पांच हजार से ज्यादा लोगों ने की प्रेयर
चर्च का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हुआ, इसके बाद करीब पांच हजार लोग खास प्रेयर और स्पीच के आयोजन में शामिल हुए हुए। चर्च की क्षमता को ध्यान में रखते हुए, चर्च के बाहर स्क्रीन लगाई गई थीं। उद्घाटन के पहले अयोध्या बायपास स्थित इन्फेंट जीसस चर्च में लोगों ने प्रार्थना की।
सेंट फ्रांसिस की जिंदगी पर बैले की प्रस्तुति
चर्च में धार्मिक आयोजन के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। मिशनरी से जुड़े स्कूलों के बच्चों ने बैले प्रस्तुत किया था। सेंट फ्रांसिस के जीवन पर आधारित इस कहानी के मंचन के लिए फादर चार्ल्स बास संगीत अभिनय अकादमी मुंबई ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया था। बैले के लिए चर्च परिसर में शानदार मंच लगाया गया था शानदार मंच लगाया था। इसमें पांचवीं से 10वीं तक के बच्चे शामिल हुए। बैले के बीच-बीच में नृत्य, संगीत के कार्यक्रम बी आयोजित किए जाते रहे। देर रात तक चले प्रोग्राम में सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के मिशनरी से जुड़े खास मेहमानों ने शिरकत की।