मनीष बागडी/नीमच। चैकना बालाजी के पास शिव भण्डारे मे प्रसाद खाने से 25से ज्यादा बच्चे बीमार हो गये जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इन बीमार बच्चों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना चैकना बालाजी के पास चलने वाले भण्डारे कि है। इसमें परोसे गए खाना खाने से लगभग 25से ज्यादा बच्चे अभी भी अस्पताल में है, वहां के लोगों कि माने तो 2 बच्चे तो खाना खाते ही तबीयत खराब हो गई थी।
सूत्रों के अनूसाार खाने मे जो मिठाई आई थी वह किसी शादी की बची हुई मिठाई थी, इसी को खाने के कारण बच्चे उल्टी करने लगे और देखते ही देखते मरणासन्न हो गए।
उन्होंने अस्पताल लाया गया जहां कई बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर नहीं आई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है परंतु फिलाहल कोई नतीजा नहीं निकला है।