अशोकनगर। मंहगे होते पेट्रोल ने लोगों के दिलों पर क्या आसर डाला है इसका एक नमूना अशोकनगर में देखने को मिला जहां सड़क हादसे में पलटे पेट्रोल टेंकर से पेट्रोल लूटने के लिए ग्रामीणों ने जान तक जोखिम में डाल दी।
भोपाल से पेट्रोल लेकर आ रहा एक टैंकर अशोकनगर के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया। जिससे खेत में पेट्रोल पानी की तरह बहने लगा। पेट्रोल फैलते ही ग्रामीण अपने बर्तन लेकर पहुंचे और पेट्रोल भरने लगे। कभी भी कोई भी विस्फोट हो सकता था, यह जानते हुए भी ग्रामीण नहीं रुके।
घटना के बाद पेट्रोल की ज्वलनशीलता को देखते हुए मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने पेट्रोल में पानी मिलवाया और आसपास मोबाइल फोन बंद कराए। बाद में नगरपालिका के टेंकरों में पेट्रोल भरवाया। पुलिस सहित नपा की दमकलें मौके पर पहुंच गईं। यदि गलती से कहीं पेट्रोल आग पकड़ लेता तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था।
