भोपाल. भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अगले साल से पांच विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स शुरू हो जाएंगे। एम्स प्रबंधन पहले चरण में एक क्लीनिकल और चार नॉन क्लीनिकल विषयों में पीजी और डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगा।
इससे पहले जनवरी में संस्थान के 200 बिस्तरों वाले अस्पताल की शुरुआत होगी। डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि पहले चरण में बायोकेमेस्ट्री, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, पैथालॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विषय में पीजी कोर्स शुरू होंगे। इन पांचों विभागों में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति का काम जारी है।
इस साल के आखिर तक इन सभी डिपार्टमेंट के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए स्टेंडिंग सिलेक्शन कमेटी का गठन कर लिया गया है। कमेटी में पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली, एसजीपीजीआई लखनऊ सहित अन्य सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टरों को शामिल किया गया है।