नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर कांग्रेस और उसकी चीफ सोनिया गांधी पर हमला बोला है। रामदेव ने कहा है कि कांग्रेस के लोग मुझे सेक्स, ड्रग्स और मर्डर के मामले फंसाना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके गुरु स्वामी शंकरदेव की तलाश के लिए अगर जरूरी हुआ तो वह नारको टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं। हमारे सहयोगी समाचार चैनल टाइम्स नाउ से हुई खास बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा, मैं सोनिया, राहुल और कांग्रेस के खिलाफ बोलता हूं इसलिए वे मुझे फंसाना चाहते हैं।
कांग्रेस के बड़े नेता और मंत्री मुझे सीबीआई का भय दिखाते हैं। रामदेव ने कहा, चार केंद्रीय मंत्रियों ने मुझे जेल भिजवाने की धमकी दी है। जब उनसे इन नेताओं के नाम पूछे गए तो उन्होंने कहा, जरूरत पड़ी तो मैं उन नेताओं और मंत्रियों के नामों का खुलासा करूंगा। सरकार अपनी एंजेंसियों के जरिए मेरी छवि खराब करने में लगी है।