रतनगढ़ हादसा: ग्वालियर में बैठेगा जांच आयोग

दतिया। दतिया जिले में स्थित माता रतनगढ़ के पास हुये हादसे में 116 से अधिक लोगों की जान, जाने के बाद शासन द्वारा एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किये जाने की आज घोषणा कर दी जायेगी। सूत्रों के मुताबित जस्टिस साकेत सक्सेना जांच आयोग के मुखिया होंगे।
जांच आयोग ग्वालियर में बैठेगा, जांच आयोग जिन बिन्दुओं पर जांच करेगा, उनमें हादसा किन हालातों के चलते हुआ। हादसे के लिये दोषी कौन-कौन हैं, रतनगढ़ माता के आसपास भीड़ को संभालने के लिये क्या व्यवस्था थी आदि मुद्दे शामिल किये गये हैं। 

रविवार की सुबह हुये हादसे में 116 से अधिक लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, कईयों के शव नदी में बहकर दूर निकल गये हैं, जो आज तक नहीं मिल पाये हैं, लोग अपने परिजनों को तलाशने पैदल-पैदल सिंध नदी के किनारे लंबा सफर पूरा कर रहे हैं, इस हादसे में एस.पी. एवं कलेक्टर दतिया जो छुट्टी पर थे, निलंबित किया जा चुका है, अतरेटा थाना और थरेट थाना पूरा निलंबित किया गया है, कुछ अन्य अधिकारी भी निलंबित हो सकते हैं।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !