भोपाल। टाइपिंग परीक्षाओं में धांधली की सूचना के मद्देनजर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बुधवार को रचना नगर स्थित डीपीआई दबिश दी। औचक निरीक्षण के चलते दोपहर 2 बजे एसटीएफ की टीम रचना नगर स्थित डीपीआई मुख्यालय पहुंची।
टीम ने टाइपिंग परीक्षा आयोजित कराने वाली टाइपिंग बोर्ड शाखा में दबिश दी। टीम के अधिकारियों ने गत अप्रैल में हुई टाइपिंग परीक्षा की कॉपियों को खंगाला। करीब एक सैंकड़ा कॉपियों को जब्त कर लिया गया। चुनिंदा कॉपियों को एकत्रित कर टाइपिंग बोर्ड शाखा के कक्ष में ही सुरक्षित रख, कमरे को सील कर दिया गया है।
एसटीएफ एआईजी कमल मोर्य के अनुसार परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना पर निरीक्षक किया गया था, जहां कई कापियों में गड़बड़ियां मिली हैं। गुरुवार को इस संबंध में डीपीआई के वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में गड़बड़ी लाकर चर्चा की जाएगी।