भोपाल। हबीबगंज से इंदौर के बीच 28 सितंबर से शुरू हुई डबल डेकर ट्रेन का किराया ज्यादा होने के चलते पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में आठ कोचों की बुकिंग बंद कर दी गई है। बावजूद रेलवे ने ट्रेन का किराया 5 रुपए बढ़ा दिया है।
यदि अब आपको हबीबगंज से इंदौर जाना है तो 355 रुपए की जगह 360 रुपए चुकाना होगा। इसी तरह भोपाल से इंदौर के बीच सफर करने के लिए 390 की जगह 395 रुपए देना होगा। गौरतलब है कि मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में सोमवार से सफर महंगा हो जाएगा। रेलवे ने इन गाड़ियों की सभी श्रेणियों का यात्री किराया दो फीसद बढ़ा दिया है।
वहीं 10 तारीख से शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी एसी गाड़ियों के किराए में इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। ृ इंदौर से आए 110 यात्री इंदौर से भोपाल के बीच बुधवार को 110 यात्रियों ने सफर किया। वहीं, ट्रेन संचालन से पहले अब तक करीब डेढ़ हजार से ज्यादा यात्री अब तक भोपाल से इंदौर और हबीबगंज से इंदौर के बीच सफर कर चुकें हैं।