सुसनेर विधायक का टिकिट कट, 4 विधायकों ने तोमर से कहा रहम करो श्रीमान

भोपाल। गुरुवार को सुसनेर के मौजूदा विधायक संतोष जोशी की दावेदारी का विरोध करने पहुंचे असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वर्तमान को विदा कर दो तो तोमर बोले ओके।

असल में यह नजारा गुरुवार दोपहर को प्रदेश भाजपा कार्यालय का है। आज भी विधायक और मंत्रियों की की दावेदारी का विरोध करने के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के हुजूम सुबह तोमर के बंगले और दोपहर से शाम तक प्रदेश कार्यालय में एकजुट हुए।

सुसनेर से विधायक संतोष जोशी का विरोध करने के लिए दर्जनों कार्यकर्ताओं का एक समूह कार्यालय पहुंचा। इन लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष तोमर से जोशी की शिकायत की। उन्होंने तोमर से हाथ जोड़ते हुए कहा कि वर्तमान की विदाई कर दो। तोमर ने मुस्कारते हुए इतना भर कहा कि ओके। इसके बाद वन मंत्री सरताज सिंह का विरोध करने सिवनी मालवा से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने होशंगबाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष योगेंद्र मंडलोई को टिकट देने की मांग की।

इस दौरान मंडलोई भी मौजूद थे। इन लोगों ने तोमर को सरताज के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा। कसरावद के विधायक ताराचंद पटेल और बीना विधायक डॉ विनोद पंथी के दावेदारी के विरोध में कुछ लोग प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

टिकट बचाने के लिए भी चक्कर

कई विधायक और मंत्रियों ने अपने टिकट और सीट बचाने के लिए आज प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। इनमें कुरवाई के विधायक हरिसिंह सप्रे शामिल है। इसके अलावा भाजश से भाजपा में शामिल हुए मुकेश जैन ढाना, शुजालपुर के दो पूर्व विधायक ने तोमर से मुलाकात की।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!