रायसेन। रायसेन से 18 किमी दूर खंडेरा स्थित छोले वाली मैयारानी को पांच हजार मीटर की लंबी चुनरी उड़ाकर देवी भक्तों ने रिकार्ड कायम कर इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। इस चुनरी में शामिल होने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
पैदल विशाल चुनरी के आयोजक जमना सेन के नेतृत्व में करीब एक लाख से अधिक माता के भक्तों ने रायसेन स्थित सांची रोड माता मंदिर से 18 किमी दूर पैदल चलकर विशाल चुनरी माता रानी के चरणों में अर्पित की। भक्त सिर पर चुनरी लेकर चल रहे थे, वहीं करीब 10 किमी दूर तक चारों तरफ भक्तों का जन सैलाब था। यह चुनरी आयोजकों द्वारा दूसरे वर्ष निकाली जा रही है। पिछले वर्ष श्री सेन द्वारा तीन हजार मीटर की चुनरी निकाली गई थी। वहीं अब बढ़ाकर इसे पांच हजार मीटर की कर दी गई। सैकड़ों स्थानों पर भक्तों द्वारा चुनरी यात्रा का स्वागत किया गया, वहीं भक्तों द्वारा फलहार एवं पानी की व्यवस्था भी की गई। चुनरी पद यात्रा के आयोजन की तैयारियां पूर्व से ही की गईं थीं। इस आयोजन को लेकर आयोजकों सहित श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह था।
गुरुवार को सांची रोड स्थित माता मंदिर से सुबह 11 बजे इस यात्रा की शुरुआत हुई और देखते ही देखते श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों में चुनरी को सिर पर उठाने की होड़ सी लग गई थी।
