भोपाल। विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में केन्द्रीय कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बुलाए जाने से नाराज बताए जा रहे प्रदेश छह सांसद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ई-मेल के जरिए कथित तौर पर अपनी नाराजगी जताने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे।
इन सांसदों में पे्रमचंद गुड्डू, अरूण यादव, मीनाक्षी नटराजन, गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी, राव उदय प्रताप और सज्जन सिंह वर्मा शामिल बताए जा रहे हैं। सांसद प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री की शिकायत सोनिया से करेंगे। सूत्रों के अनुसार सांसद कमलनाथ और सिंधिया से नाराज नहीं हैं। उनकी नाराजगी मोहन प्रकाश और मिस्त्री से है।
सांसद इस बात के हामी बताए जा रहे हैं कि मोहन प्रकाश को इन नेताओं को बैठक में नहीं बुलाना था। दोनों नेता उनके बुलावे पर ही पहुंचे थे। इसी तरह मिस्त्री को बुलाने से पहले आलाकमान से अनुमति लेनी चाहिए थी।
इन दोनों आधारों पर सांसद सोनिया से शिकायत करेंगे। सांसदों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि उनके संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में उनकी राय को तवज्जो नहीं दी जा रही।