भोपाल। आयकर विभाग ने गुरुवार को राजधानी के साड़ियों और ज्वैलर्स के तीन शो रूम पर छापामार कार्रवाई की। यहां से टैक्स चोरी से जुड़े अहम सबूत विभाग की टीम को हाथ लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, जिन स्थानों पर कार्रवाई की गई उनमें बहुरानी साड़ी के न्यू मार्केट और दस नंबर शो रूम और विमल साड़ी के न्यू मार्केट और दस नंबर स्थित ज्वैलर्स शामिल है। इसके अलावा बैरागढ़ के भारत क्लाथ पर आयकर की कार्रवाई हुई।
सूत्रों ने बताया कि आयकर की अलग-अलग टीमों ने दोपहर बाद इन शो रूम पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही। इसमें मॉल का स्टाक और हिसाब-किताब का मिलान किया गया। सूत्रों ने बताया कि यहां से कर चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज सीज कर लिए गए हैं। विस्तृत जांच पड़ताल के बाद कर चोरी का वास्तविक आंकड़ा सामने आ सकेगा।