गरबा, शादी या मृत्युभोज, प्रत्याशी जहां भी जाएगा खर्चा जुड़ जाएगा

भोपाल। चुनाव लड़ने वालों के साथ ही सारे सियासी दलों को बेहद अलर्ट रहने की जरुरत है। अगर, किसी गरबा में पहुंचने के बाद मंच पर बैठ गए और उनके नाम का एनाउंसमेंट हो गया तो फिर गरबा का सारा खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जुड़ना तय है।

इसी तरह अगर किसी शादी समारोह या मृत्युभोज में पहुंचने के बाद भी किसी से बतौर प्रत्याशी परिचय का आदान प्रदान किया तो आयोजन का सारा खर्च भुगतना होगा। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवडे ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए दी।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए कड़ाई की जा रही है और दर्जनभर टीमें शहर में गश्त कर रही हैं। संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि, सारी शिकायतों को निराकरण कर दिया गया है और स्थिति शून्य है।

गृहमंत्री की शिकायत की जांच होगी

कलेक्टर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि, गृहमंत्री के खिलाफ शिकायत की जानकारी नहीं है, फिर भी जांच करवाई जाएगी। कलेक्टर से यह पूछा गया था कि, आचार संहिता के उल्लंघन पर दो सब इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन कांग्रेस की शिकायत के बाद भी गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के खिलाफ की गई शिकायत पर जांच तक नहीं हो पा रही है।

इस पर कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के निर्देश एडीएम अक्षय सिंह को दिए। इसके साथ ही 80 फुट रोड पर एक विधायक के बैनर और पोस्टर लगे होने के सवाल पर तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

मकान खाली हो तो भी बताएं

मकान मालिक द्वारा किराएदार रखने पर उसकी सूचना थाने में दी जाएगी साथ ही अगर किराएदार मकान खाली करता है तो भी उसकी सूचना संबंधित थाने में देनी होगी। कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर तत्काल प्रभावशील किया गया है। इसी तरह एक अन्य आदेश में होटल, लॉज संचालकों को ताकीद की है कि रूकने वाले व्यक्ति की तस्दीक अपने पास संधारित करें और प्रतिदिन यह जानकारी संबंधित थाने में प्रस्तुत करें।

ड्रायवर-कंडक्टर से भरवाएं फार्म- 12

आरटीओ ने स्कूल एवं कॉलेजों से कहा है कि वे संस्थान से संचालित या अनुबंधित बसों के ड्राइवर-कंडक्टर के फार्म-12 भरवाकर तीन दिन में आरटीओ में जमा कराएं। रेंडमाइजेशन सुबह 6 बजे से : शुक्रवार सुबह 7:00 बजे से लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल स्टेडियम में ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जाएगा। इसके अवलोकन के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से मौजूद रहने का आग्रह किया गया।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!