नेता नईं माने रे नईं माने... पहुंच गए बंगले पे

भोपाल। भाजपा के दावेदारी,असंतोष और शिकायत दर्ज करने के लिए पार्टी अध्यक्ष द्वारा शुरू की गई प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार से शुरू की गई शिकायत निवारण की व्यवस्था पहले दिन ही ठप हो गई। ये लोग शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय की बजाय प्रदेश अध्यक्ष के बंगले पर पहुंचे।

मालूम हो कि प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार से नई व्यवस्था लागू की है कि विधानसभा चुनाव के टिकटों को लेकर चल रही उठापटक और असंतोष को दूर करने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत टिकट संबंधी दावेदारों, शिकायत और असंतोष जताने आ रहे भाजपाइयों से तोमर प्रदेश कार्यालय में रोजाना तीन बजे से चार बजे तक मुलाकात करेंगे। पार्टी ने यह कदम इसलिए उठाया कि पार्टी कार्यालय में अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

इसके लिए मिलने वालों को बकायदा मुलाकाती पर्चियां दी जाएगी। इसमें समय भी तय कर दिया जाएगा। पर शुक्रवार को पहले दिन ही यह व्यवस्था लागू नहीं हो सकी। भाजपाइयों ने प्रदेश कार्यालय जाने की बजाय शुक्रवार सुबह ही तोमर के प्रोफेसर कालोनी स्थित बंगले पर डेरा डाल दिया। यहां दावेदार की भीड़ लगी रही। प्रदेश के दूरदराज के जिलों से आए नेता तोमर को अपना बायोडॉटा सौंपते रहे।

इस दौरान बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले विधायक परसराम मुद्गल, मप्र नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रमेश शर्मा गुर्ट्टू भैया, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव सुखप्रीत कौर, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष चेतन सिंह ने तोमर से मुलाकात की। तोमर के निवास पर सागर, विदिशा, रायसेन के साथ ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। तोमर ने बाहर आकर लोगों से आवेदन लिए। हालांकि कुछ दावेदार सुबह से प्रदेश कार्यालय पहुंच गए थे। इन दावेदारों ने संगठन महामंत्री अरविंद मेनन से मुलाकात कर उन्हें आवेदन सौंपे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!