भोपाल। भले ही सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को गुनहगार मानते हुए सजा दे दी हो। लालू जेल भी चले गए हों परंतु कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह यह स्वीकार करने को तैयार नहीं। वो आज भी लालू को बेगुनाह बता रहे हैं।
मैसूर में प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें दुख है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाला में दोषसिद्ध किया गया है लेकिन उम्मीद जताई कि वह उच्च न्यायालय में अपनी बेगुनाही साबित कर पाएंगे।
कुल मिलाकर न्यायालय के निर्णय पर भी वो विश्वास नहीं जता रहे हैं, जबकि लालू की ईमानदारी पर उन्होंने पक्का भरोसा जताया।