सरकारी संपत्ति से नेताओं के होर्डिंग्स हटाए

भोपाल। विधानसभा निर्वाचन 2013 की घोषणा होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर निशांत वरवड़े ने आदर्श आचार संहिता के पालन की कार्रवाई शुरू करवा दी है। इसके तहत शहर में लगाए गए बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स हटाए जाने की कार्रवाई अगले 24 घंटे में पूरी कर ली जाएगी।

कलेक्टर ने शुक्रवार शाम से ही संपत्ति विरुपण के तहत कार्रवाई शुरू करवा दी। इसके साथ ही नगर में एक साथ सभी स्थानों पर कार्रवाई हो और विभिन्न दलों और व्यक्तियों के ऐसे पोस्टर, μलैग्स, बैनर और होर्डिंग्स आदि जो आदर्श आचार संहिता के दायरे में आते हैं उन्हें तत्काल हटाने के लिए दलों का गठन भी किया है। जोनल अधिकारी की निगरानी में विभिन्न दलों द्वारा की जा रही कार्रवाई को आयुक्त नगर निगम विशेष गढ़पाले निगरानी कर रहे हैं।

संपत्ति विरुपण पर होगी कार्रवाई

संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिला दंडाधिकारी ने क्षेत्रवार दलों का गठन किया है, जोकि अपने क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी रखेंगे। किसी भी राजनैतिक दल अथवा उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए शासकीय, अशासकीय भवनों, विद्युत एवं टेलीफोन के खंभों आदि पर चुनाव प्रचार से संबंधित नारे लिखकर, पोस्टर लगाकर, झंडियां लगाकर या अन्य तरीकों से उन्हें विरुपित करेगा, तो यह दल संपत्ति विरुपर्ण रोकने की कार्यवाही करेगा।

निगम क्षेत्र के लिए प्रभारी

विभिन्न क्षेत्रों के लिए गठित किए गए दलों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-150 भोपाल उत्तर, 151-नरेला, 152-दक्षिण-पश्चिम, 153 भोपाल मध्य, 154 गोविन्दपुरा और विस क्षेत्र 155 हुजूर के नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लिए गठित किए गए दलों के प्रभारी अधिकारी के तौर पर आयुक्त ननि विशेष गढ़पाले को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

श्रीवास्तव कोलार प्रभारी

कोलार नगर पालिका क्षेत्र के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोलार राजेश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है। संपूर्ण बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत बैरसिया केएन शर्मा को दल की निगरानी का प्रभार सौंपा गया है ।

जनपद सीईओ रहेंगे प्रभारी अधिकारी

विस क्षेत्र -149-बैरसिया व155-हुजूर के लिए जिसमें तहसील हूजूर का ग्रामीण क्षेत्र होगा के लिए पांच दलों का गठन किया गया है। इन दलों के प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा अजय शुक्ला होंगे। इसी प्रकार विस क्षेत्र 149-बैरसिया के अंतर्गत बैरसिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के लिए पांच दल गठित किए गए हैं। इन दलों का प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैरसिया रूपेश गुप्ता होंगे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!