भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए नर्मदा नदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन रैली आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र रायसेन पहुंची जहां इसे कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मोहन प्रकाश ने सम्बोधित किया।
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपत्तिजनक बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नर्मदा मैया के साथ भी बलात्कार हो रहा है।
नोट: देश के प्रख्यात न्यूज चैनल एबीपी न्यूज ने इसका वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था पंरतु अब उसे प्राइवेट कर दिया है, अर्थात आम आदमी उसे नहीं देख पाएगा।