भोपाल। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में बलात्कार के दो आरोपियों ने जमानत पर छूटने के बाद 24 साल की एक लड़की को जहर पिला दिया।
जानकारी के मुताबिक 16 से 24 अगस्त के बीच पीड़िता के साथ तीन लोगों ने बलात्कार किया था। पुलिस के मुताबिक पीड़िता पर दबाव बनाने के बाद भी जब उसने अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो आरोपियों ने उसे जहर पिला दिया।
पीड़िता के मुताबिक तीन आरोपियों में से दो लोग उसके घर आए और कहा कि अपनी शिकायत वापस ले ले। जब उसने मना कर दिया तो उन दोनों ने पीड़िता को जबरन जहर पिला दिया।
पीड़िता सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।